बांका में वार्ड सदस्य के पति की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

बांका में वार्ड सदस्य के पति की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

BANKA : बड़ी खबर बांका से है, जहां बेखौफ अपराधियों ने वार्ड सदस्य के पति की गोली मारकर हत्या कर दी है, जिसके बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है.  

घटना बेलहर थाना के रत्तोचक की है,जहां रविवार की देर रात मर्डर की वारदात को अंजाम दिया गया है. मृतक अधिक लाल यादव रत्तोचक नवटोलिया के वार्ड सदस्य सुमित्रा देवी के पति हैं. 

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है. मृतक के घरवालों ने बताया कि अधिकलाल संग्रामपुर से अपने घर लौट रहे थे, तभी पहले से ही घात लगाकर बैठे लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए.