BANKA: बांका में बालु माफियाओं का हौसला बुलंद है. बालू माफिया अब अपने लिये बाधक बने पुलिस के अधिकारियों पर भी हमला करने से बाज नहीं आ रहे हैं.
ताजा मामला मंगलवार की देर रात है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डी के श्रीवास्तव को जैठार घाट पर देर रात अवैध बालू के उत्खनन की जानकारी मिली, जिसके बाद उनके नेतृत्व में पुलिस की टीम बालू घाट पर छापेमारी करने पहुंची.
बालू घाट पर पुलिस के पहुंचते ही बालू माफियाओं ने उन्हें घेर कर पहले पत्थरबाजी करने लगे और बाद में फायरिंग भी किया, जिसके जवाब में पुलिस के तरफ से भी फायरिंग की गई.
इस घटना में एसपीओ को गंभीर रुप से चोट लगी है. उन्हें ईलाज के लिये सदर अस्पताल बांका लाया गया जहां से उन्हें भागलपुर रेफर कर दिया गया है. वहीं इस कार्रवाई में कई माफियाओं के भी घायल होने की खबर है, पर इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है.