1st Bihar Published by: Updated Wed, 22 Jan 2020 01:23:54 PM IST
- फ़ोटो
BANKA: बिहार में महिलाओं के खिलाफ हो रही आपराधिक घटनाएं रुकने का नाम ही नहीं ले रही है. बांका में एक महिला के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है. चांदन-सिमुलतला इलाके में महिला के साथ दुष्कर्म किया गया है.
ख़बरों के मुताबिक बैंक से लौट रही महिला को एक व्यक्ति ने घर पहुंचाने की बात कहकर लिफ्ट दिया, उसके बाद जंगल में ले जाकर रेप किया. घटना के बाद आरोपी ने पीड़िता को बाइक पर बैठाया और बीच सड़क उसे फेंककर वहां से फरार हो गया. महिला बैंक से पैसा निकालकर शाम को अपने घर बठनावरण जा रही थी. तभी बाइक से जा रहे रेहान नाम के युवक ने घर तक छोड़ने की बात कहकर उसे लिफ्ट दी फिर जंगल में ले जाकर उसके साथ रेप किया.
घटना के बाद आरोपी ने चांदन थाना क्षेत्र में बाइक से पीड़िता को गिराकर वहां से भाग गया. सड़क पर जख्मी हालत में पड़ी महिला को स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी. फिलहाल पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.