BANKA: जमीन विवाद को लेकर ग्रामीणों और बालू माफियाओं के बीच झड़प हो गई. देखते ही देखते दोनों तरफ से करीब 100 बम फेंका गया. इस दौरान सैकड़ों राउंड दोनों तरफ से फायरिंग और रोड़ेबाड़ी हुई. यह घटना बांका के मजलिशपुर की है.
दो गांव हो गए सामने -सामने
बताया जा रहा है कि नदी किनारे जमीन पर माफिया बालू डंप कर रहे थे. ग्रामीणों ने माना किया, लेकिन वह नहीं माने. जिसके बाद विवाद हो गया. बालू माफियाओं के गांव से भी लोग पहुंच गया. जिसके बाद मजलिशपुर और नवटोलिया गांव के लोग आमने सामने हो गए. इस दौरान कोई बम फेंक रहा था तो कोई फायरिंग कर रहा था. इसके बाद जो लोग बचे थे वह रोड़ेबाजी कर रहे थे.
दोनों तरफ से कई घायल
एक पक्ष यानी नवटोलिया के तीन लोगों का इलाज पुलिस करा रही है, वहीं दूसरे पक्ष के भी कुछ लोग जख्मी हैं जो पुलिस के डर से फरार हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद भारी संख्या में पुलिस पहुंची. लेकिन आरोपी डर से फरार हो गए. एसडीपीओ और एसडीएम घटना स्थल पर कैंप कर रहे हैं. तनाव का माहौल बना हुआ है.