BANKA : बिहार के बांका जिले में डबल मर्डर से सनसनी मच गई है. बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश में चाचा-भतीजे की गला काटकर निर्मम हत्या कर दी गई है. वहीं, इस घटना में एक महिला की भी हालत गंभीर बनी हुई है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
घटना कटोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत खांड़ीपर गांव के निकट डांड़ीपर टोला की है. मृतकों की पहचान डांड़ीपर टोला निवासी विनोद राय (55) और उसके भतीजे रंजीत राय (30) के रूप में हुई, जबकि जमुनी देवी (50) घायल है. जानकरी के अनुसार, चाचा-भतीजा बाइक से बकरा खरीदने डांड़ीपर टोला आया था. गांव घुसते ही पूर्व से घात लगाए करीब एक दर्जन से अधिक लोगों ने दोनों पर हमला बोल दिया, जिसके बाद दोनों जान बचाने के लिए भागने लगे.
दूसरे पक्ष के लोगों ने न सिर्फ दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, बल्कि चाकू से दोनों की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी. दोनों के शरीर पर जख्म के कई निशान भी हैं. इसी बीच दोनों को बचाने पहुंची महिला पर भी दूसरे पक्ष के लोगों ने हमला कर दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई. मामले की जानकारी देते हुए थानेदार नीरज तिवारी ने बताया कि आपसी रंजिश में दोनों की हत्या की गई है. मामले में डेढ़ दर्जन लोगों पर नामजद FIR दर्ज की गई है. आरोपियों की तलाश में छापेमारी चल रही है.