BANKA : बिहार में पुलिस पर लगातार हमले हो रहे हैं. कभी पुलिसवाले एक दूसरे से उलझ जा रहे हैं तो कभी असामाजिक तत्त्व उनके ऊपर जानलेवा हमला कर दे रहे हैं. ताजा मामला बिहार के बांका का है, जहां बालू माफियाओं ने पुलिसवालों को पीटा है. उन्होंने थानेदार को भी मारा है.
घटना बांका जिले की है, जहां भागलपुर हंसडीहा सड़क मार्ग स्थित मुख्य सड़क मार्ग और सुजालकोरामा के पास छापेमारी करने गई पुलिस की टीम पर बालू माफियाओं ने जानलेवा हमला किया है. इस हमले में कई पुलिसवाले गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. बेखौफ माफियाओं ने थानेदार को भी पीटा है, जिसके कारण वो भी चोटिल हो गए हैं.
गौरतलब ही कि बिहार के बांका में बालू माफियाओं के खिलाफ पुलिस छापामारी अभियान चला रही है. इसी क्रम में रविवार को आमदार बालू घाट से बालू लेकर आ रहे ट्रैक्टर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर बेखौफ बालू माफियाओं ने हमला बोल दिया. लगभग 56 बालू माफिया ने पीछा करते हुए पुलिस वाहन को घेरकर उसपर हमला बोल दिया. पुलिस गाड़ी में तोड़फोड़ की. हमले में थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस कर्मी चोटिल हो गए.