बांका में ANM की हत्या, ऑटो से खींचकर बाइक सवार अपराधियों ने मारी गोली

1st Bihar Published by: Updated Sat, 08 Jan 2022 02:20:43 PM IST

बांका में ANM की हत्या, ऑटो से खींचकर बाइक सवार अपराधियों ने मारी गोली

- फ़ोटो

BANKA : सूबे में अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा. आये दिन हत्या की खबरें सामने आ रही है. हत्या की एक बड़ी खबर बांका से सामने आ रही है. जहां ड्यूटी पर जा रही एएनएम की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. बाइक सवार अपराधियों ने एएनएम को ऑटो से खींचकर गोली मारी है. 


मिली जानकारी के अनुसार सुबह ANM मीना देवी फुल्लीडूमर ड्यूटी करने जा रही थी. वह ऑटो पर स्वर थीं. पहले से घात लगाये शंभूगंज के कलियां पुल के पास अपराधियों ने उन्हें गोली मारी दी. मीना देवी फुल्लीडुमर अस्पताल में एएनएम थीं. महिला की कनपटी में गोली मारी गई है.


पुलिस ने आटो को जब्त कर लिया है. चालक का कोई पता नहीं है. हत्या के कारणों का पता लगाने में पुलिस जुट गई है. वहीं शव को बरामद कर ऑटो चालक का पता लगाने के साथ हत्या करने वाले की भी खोज की जा रही है. 


जिस तरह से दिनदहाड़े इस घटना को अंजाम दिया गया है, उसके बाद कानून व्यवस्था पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. हत्या के बाद इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त है. लोगों का कहना है कि, अपराधी खुलेआम बड़ी घटनाओं को अंजाम देते हैं और पुलिस के हाथ अपराधियों का कोई सुराग नहीं लगता.