बांका के रजौन से पूरे राज्य में लागू होगा स्मार्ट गांव का मॉडल, PM मोदी और CM नीतीश के नाम पर होगी नगर की स्थापना

बांका के रजौन से पूरे राज्य में लागू होगा स्मार्ट गांव का मॉडल, PM मोदी और CM नीतीश के नाम पर होगी नगर की स्थापना

BANKA: बांका में आज 175 भूमिहीन परिवारों के बीच जमीन का पर्चा बांटा गया। उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के हाथों जमीन का पर्चा दिया गया। तारकिशोर प्रसाद ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले समय में गरीब परिवार को प्रधानमंत्री आवास और मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री और विभाग के अधिकारी इसके लिए हर जिले में पहुंचकर जरूरतमंदों को योजना का लाभ दिला रहे हैं।


तारकिशोर ने कहा कि रैन बसेरा योजना के तहत इन सभी लोगों का सरकार अशियाना बनाने की तैयारी कर रही है। जो लोग भूमिहीन हैं, उन्हें इस योजना से भूमि उपलब्ध कराएगी। जबकि जिन्हें पहले से भूमि है। उसे शहरी और ग्रामीण स्तर के लाभूकों को पीएम आवास योजना का लाभ दिलाई जाएगी। 


उप मुख्यमंत्री गुरूवार को बांका समाहरणालय सभागार में पर्चा वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल से ही सरकार गरीबों को राशन वितरण कर रही है। जबकि सरकार ने उज्जवला योजना से हर घर से धुंआ को गायब कर दिया है। पहले महिला धुंआ में बैठकर खाना पकाती थी। लेकिन नरेंद्र मोदी के शासन में लोगों को इन सब चीजों से सहूलियत मिली है। 


वहीं राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसुरत कुमार ने कहा कि बांका के रजौन से पूरे राज्य में स्मार्ट गांव का मॉडल लागू होगा। बांका के रजौन में आठ एकड़ जमीन में दो सौ परिवार के रहने की व्यवस्था होगी। जबकि इस नगर का नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार के नाम पर होगा। इस नगर में खेल के मैदान से लेकर पढ़ने के लिए आंगनबाड़ी केंद्र और पीएचईडी विभाग से पानी और बिजली आदि की भी व्यवस्था होगी। इस मॉडल के तर्ज पर राज्य के अन्य जिला और दूसरे प्रदेश में भी स्मार्ट गांव बनाया जाएगा। मौके पर डीएम अंशुल कुमार, एसपी डा. सत्यप्रकाश, एडीएम माधव कुमार सिंह, एसडीओ डा. प्रीती सहित बड़ी संख्या में अंचल अंचल के कर्मचारी मौजूद रहे।