बेतिया में विनय बिहारी को लड्डू से तौला गया, आम्रपाली दुबे-आनंद मोहन ने रोड शो कर मांगा वोट अपनी पत्नी से ज्यादा फाइलों से प्यार करते हैं अधिकारी, नितिन गडकरी ने कसा तंज, कहा..फाइलों को दबाकर ना रखें सुखदेव दास जी महाराज से मिलने पहुंचे नित्यानंद राय, 60 साल से चल रहे सीताराम नाम धुन के अखंड कीर्तन में हुए शामिल विपक्ष को करारा जवाब: 'बीमार' कहने वालों की नीतीश ने कर दी बोलती बंद, 84 चुनावी रैलियों को किया संबोधित Bihar Election 2025: ‘तेजस्वी बनेंगे सीएम, शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी को बुलाएंगे’, मीसा भारती का बड़ा दावा Bihar Election 2025: ‘तेजस्वी बनेंगे सीएम, शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी को बुलाएंगे’, मीसा भारती का बड़ा दावा बगहा में डॉ. भीमराव आंबेडकर विद्यालय का छज्जा गिरा, तीन किशोर घायल Bihar Election 2025: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आरजेडी और कांग्रेस पर बोला हमला, लोगों को लाल झंडे वालों से किया सचेत Bihar Election 2025: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आरजेडी और कांग्रेस पर बोला हमला, लोगों को लाल झंडे वालों से किया सचेत Police Transfer Posting: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, ASP स्तर के 23 अधिकारियों का तबादला
1st Bihar Published by: Vikramjeet Updated Sun, 03 Dec 2023 08:42:57 PM IST
- फ़ोटो
VAISHALI: वैशाली जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के बाजार स्थित एक्सिस बैंक की शाखा से अगस्त महीने में 98 लाख लूट मामले में फरार 5 आरोपियों को पुलिस ने दिल्ली सहित कई जगह से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी मनी सिंह, सोनू निगम, गुड्डू राय, मनीषा देवी मुजफ्फरपुर के रहने वाले हैं। वही एक गांधी सहनी मोतिहारी का रहने वाला है।
पुलिस ने पूरे मामले में 6 अपराधी को पहले और अब पांच अपराधियों को उसके बाद गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से 14 लाख 42 हजार 900 पहले पुलिस ने बरामद किया गया था वहीं अब 20 हजार रूपये गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने बरामद किया है। वहीं 12 ग्राम सोने का चैन भी बरामद किया गया है। इस मामले में सोनू निगम को पुलिस ने गिरफ्तार किया है तो इस मामले में सूरजभान सिंह फरार है। चौकीदार के पुत्र सूरजभान सिंह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
पूरा गिरोह सिंडिकेट बनाकर काम करता था। वही गिरफ्तार अपराधियों पर कई मामले पहले से भी दर्ज हैं। पुलिस ने इस लूट कांड में लूट के पैसे से खरीदे गए जमीन को भी कोर्ट के आदेश पर अटैच किया है । इस पूरे मामले में मनीषा देवी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है जो लूट गए पैसे से जेवरात सहित पैसा खपाने का काम करती थी। मनीषा भी मुजफ्फरपुर जिले की रहने वाली है। उनके पति मनी सिंह पूरे लूट कांड का मास्टरमाइंड है। जिस पर करीब आठ केस दर्ज हैं।
वैशाली एसपी रवि रंजन कुमार ने बताया कि घटना अगस्त की है जब लालगंज थाना क्षेत्र अन्तर्गत तीनपुलवा चौक के पास स्थित एक्सिस बैंक शाखा से अपराधियों ने हथियार के बल पर बैंक कर्मियों को बंधक बनाकर बैंक से 98,19,485 रूपया लूट लिया गया था। इस संबंध में लालगंज थाना कांड सं0-270/ 23, दिनांक- 01.08.2023, धारा-392 भा0द0वि0 एवं 25 (1/बी) ए/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए घटना का सफल उद्भेदन किया गया। लूटे गये पैसों को बरामद किया गया। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर, हाजीपुर के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था।
गठित विशेष टीम के द्वारा पूर्व में तकनीकी एवं सूचना के आधार पर घटना में संलिप्त कुल 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया था। इनके पास से कुल 14,42,900 रूपया एवं लूटे गये पैसे से खरीदे गये सोने का एक चेन जिसका वजन 12 ग्राम है और इसकी कीमत करीब 75,000 रूपया है जिसे बरामद किया गया था। गठित विशेष टीम के निरंतर प्रयास से घटना में शामिल अन्य 05 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके पास से 20,000 रुपये बरामद किया गया है। इस कांड के आरोपी चौकीदार का पुत्र सूरजभान सिंह अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।