बांग्लादेश में सियासी संकट के बीच दिल्ली में हलचल तेज, केंद्र सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

बांग्लादेश में सियासी संकट के बीच दिल्ली में हलचल तेज, केंद्र सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

PATNA: बांग्लादेश में जारी सियासी संकट के बीच दिल्ली में हलचल तेज हो गई है। इस्तीफा देने के बाद बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना फिलहाल दिल्ली में ही हैं। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि भारत से वह किस देश में जाकर शरण लेंगी। तमाम तरह की हलचलों के बीच केंद्र सरकार ने दिल्ली में सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इस बैठक में बांग्लादेश के ताजा हालात और भारत पर होने वाले इसके असर पर चर्चा होगी। 


केंद्र सरकार ने पड़ोसी देश के ताजा हालात पर चर्चा करने और इस मामले में भारत की रणनीति क्या होगी? इसे लेकर संसद भवन में सुबह 10 बजे से बैठक बुलाई है। संसद भवन में सर्वदलीय बैठक शुरू हो गई है। बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री जयशंकर और संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू सरकार का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। 


विपक्ष के कई बड़े नेता बैठक में मौजूद हैं। विदेश मंत्री एस जयशंकर बांग्लादेश के ताजा हालात पर बैठक को ब्रीफ कर रहे हैं। सर्वदलीय बैठक में केंद्र सरकार के प्रमुख मंत्रियों के अलावा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, टीएमसी के सुदीप बंदोपाध्याय, समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव समेत विपक्ष के कई बड़े नेता मौजूद हैं।


बता दें कि हालात बिगड़ने के बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना ने बांग्लादेश छोड़ दिया है। सोमवार की देर शाम शेख हसीना गाजियाबाद हिंडन एयर बेस पहुंची हैं और शेफ हाउस में सुरक्षित हैं।