1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 16 May 2024 04:38:31 PM IST
- फ़ोटो
DESK : पश्चिम बंगाल में भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी है। कोलकाता जाने वाली बस की एक कार से टक्कर हो गयी। घटना मारिशदा के एनएच-116 की है। जहां दीघा से कोलकाता जा रही बस से कार की सीधी भिड़ंत हो गयी।
जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। कार सवार चार लोग बुरी तरह से घायल हो गये। जिन्हें आनन-फानन में पास के अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान चारों की मौत हो गयी। इस घटना पर दुख जताते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चारों मृतकों के परिजनों को मुआवजे का ऐलान किया है।
ममता बनर्जी ने कहा कि मैं मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं। जिला प्रशासन उनकी हर संभव मदद करेगा। पीड़ित परिवारों को राज्य सरकार आर्थिक भी मुआवजा भी देगी। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।