बंगाल चुनाव से पहले हथियार तस्कर हुए एक्टिव, 12 देसी कट्टा के साथ 2 गिरफ्तार

बंगाल चुनाव से पहले हथियार तस्कर हुए एक्टिव, 12 देसी कट्टा के साथ 2 गिरफ्तार

MUNGER: बंगाल चुनाव से पहले ही मुंगेर में हथियार तस्करों ने अपनी आवाजाही शुरू कर दी है। मुंगेर के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के चरौन इलाके में पुलिस और EOU की टीम ने छापेमारी कर 2 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तस्करों से फिलहाल पूछताछ की जा रही है। तस्करों के पास से 12 देसी कट्टा और एक बाइक जब्त किया गया। बरियारपुर थाना क्षेत्र के काजीचक निवासी अभय कुमार और रतनपुर गांव निवासी नीरज कुमार को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चरौन से गिरफ्तार किया। देखा जाए तो मुंगेर अवैध हथियारों का हब बन चुका है । जहां के पिस्टल पूरे भारत में मशहूर हैं। बीते दो दिन पहले भी STF ने गुप्त सूचना के आधार पर भागलपुर के नौगछिया से दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया था जिनके पास से 4 देसी कट्टा, 8 मैगज़ीन, 20 कारतूस और एक बाइक बरामद की गई थी।  STF की पूछताछ में तस्करों ने बताया था कि वो बंगाल चुनाव के लिए हथियार इकट्ठा कर रहे है। गिरफ्तार तस्करों में मुंगेर के बाकरपुर का मोहम्मद हैदर और पश्चिम बंगाल के 24 परगना निवासी अबु सिद्दीकी शामिल है।