PATNA : बिहार में एनडीए के साथ होकर सरकार चला रहे जनता दल यूनाइटेड ने मिशन बंगाल को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है. जनता दल यूनाइटेड पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारने की तैयारी में है. जेडीयू बंगाल में कुल 75 या उससे ज्यादा सीटों पर अपना कैंडिडेट दे सकती है. लेकिन बड़ी बात यह है कि बीजेपी का साथ छोड़कर जेडीयू ममता बनर्जी के साथ बंगाल चुनाव में उतर सकती है.
जनता दल यूनाइटेड के नेता और एमएलसी गुलाम रसूल बलियावी ने कहा है कि हमने बंगाल चुनाव में उतरने का फैसला कर लिया है. जेडीयू नेतृत्व ने कम से कम 75 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का मन बनाया है और इसके लिए पार्टी तैयारी कर रही है. अगर किसी राजनीतिक दल को लगता है कि नीतीश कुमार का चेहरा बंगाल में फायदेमंद साबित होगा तो वह जेडीयू के साथ गठबंधन कर सकता है.
बलियावी ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि उन्हें ना तो बीजेपी से परहेज है और ना ही ममता बनर्जी से. इसका मतलब यह हुआ है कि अगर पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के साथ बातचीत बन जाती है तो नीतीश कुमार की पार्टी वहां तृणमूल के साथ गठबंधन कर सकती है.
एमएलसी गुलाम रसूल बलियावी ने कहा है कि देश के एकलौते नेता नीतीश कुमार हैं जिनका संबंध अपने दुश्मनों से भी कभी खराब नहीं रहा. नीतीश कुमार के साथ दुश्मनी करने वाले भी मार्केट रेट देखकर दोस्ती का हाथ बढ़ा ही लेते हैं. बंगाल चुनाव में शराबबंदी के मुद्दे को लेकर बलियावी ने कहा कि बंगाल में भी शराबबंदी घर-घर का बड़ा मुद्दा बना हुआ है और हम इस मुद्दे पर बंगाल में चुनाव लड़ने की रणनीति बना रहे हैं.