DESK: विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के प्रचार का शोर आज पश्चिम बंगाल और असम में थम गया। बंगाल की 30 सीटों के लिए 171 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है वही असम की 39 सीटों के लिए 345 प्रत्याशी अपना किस्मत आजमा रहे हैं। दोनों राज्यों में दूसरे चरण का मतदान 1 अप्रैल यानी गुरुवार को होगा। बंगाल में जहां टीएमसी की साख दांव पर है वही असम में बीजेपी भी जीत के लिए प्रयासरत है। प्रथम चरण के मतदान में बंगाल में वोटिंग प्रतिशत 80 तो वही असम में 72 फीसदी मतदान हुआ था। अब सबकी निगाहे दूसरे चरण के मतदान पर टिकी हुई है।
पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण के मतदान में नंदीग्राम सीट बंगाल की सबसे हाई प्रोफाइल सीट मानी जा रही है। जहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बीजेपी के शुभेंदु अधिकारी के बीच टक्कर हैं। शुभेंदु अधिकारी ने टीएमसी छोड़कर बीजेपी का दामन थामा है। शुभेंदु अधिकारी की साख भी दांव पर है क्यों कि उनके गढ़ में चुनाव होने है।
वही इस सीट को जीतने के लिए ममता बनर्जी भी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। ममता ने नंदीग्राम में कई जनसभाओं को संबोधित किया और इस दौरान रोड शो भी किये। बंगाल चुनाव के दूसरे चरण में 4 जिलों की 30 विधानसभा सीटों पर 1 अप्रैल को चुनाव होने हैं। वही असम विस चुनाव के दूसरे चरण की 39 सीटों के लिए 345 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है यहां भी 1 अप्रैल को मतदान होने है। असम में बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए और कांग्रेस गठबंधन के बीच सीधा मुकाबला है।