BIHAR NEWS : बंधन बैंक के ब्रांच मैनेजर की संदिग्ध अवस्था में मौत, दोस्त के घर रात में लिया था पनाह

BIHAR NEWS : बंधन बैंक के ब्रांच मैनेजर की संदिग्ध अवस्था में मौत, दोस्त के घर रात में लिया था पनाह

JEHANABAD : बिहार में जहानाबाद से एक सनसनीखेज खबर निकल कर सामने आ रही है। जहां पटना गया मुख्य सड़क मार्ग पर स्थित बंधन बैंक के ब्रांच मैनेजर की मौत हो गई। इस घटना के बाद इलाके में मातम का माहौल कायम हो गया है। इस घटना के बाद इलाके में मातम का माहौल कायम हो गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में लग गई है। 


जानकारी के अनुसार, बंधन बैंक के ब्रांच मैनेजर अभिजीत कुमार की बीते रात संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। इस मौत के बाद कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं कई लोग इसे हत्या बता रहे हैं तो कोई इसे आत्महत्या बता रहा है। पुलिस के अनुसार फिलहाल शब को पोस्टमार्टम के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल भेज दिया गया है। 


वहीं, इस मामले में पुलिस का कहना है कि हत्या या आत्महत्या की गुथी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी। गौरतलब हो कि बंधन बैंक के ब्रांच मैनेजर अभिजीत कुमार अक्सर पटना से आया जाया करते थे पर बीते रात वह अपने एक दोस्त के यहां बंधन बैंक के पीछे एक मकान में रुक गए थे और उसी के घर से सुबह उनका शव बरामद हुआ है इसके बाद तरह-तरह की चर्चा हो रही है। 


इधर पुलिस का कहना है कि यह मामला हत्या या आत्महत्या का है यह सभी साफ़ नहीं हो सका है। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा की पूरा मामला क्या है। फिलहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन करने में जुट गई है। जल्द ही इस मामले में हमलोग सबकुछ साफ़ कर देंगे। फिलहाल जांच जारी है।