बंद हुआ पटना का गोविंद मित्रा रोड, बिहार की सबसे बड़ी दवा मंडी में कोरोना अटैक

बंद हुआ पटना का गोविंद मित्रा रोड, बिहार की सबसे बड़ी दवा मंडी में कोरोना अटैक

PATNA : अभी-अभी बड़ी खबर आ रही है। बिहार की सबसे बड़ी दवा मंडी गोविंद मित्रा रोड को अगले तीन दिनों तक के लिए बंद कर दिया गया है। इस मंडी में कोरोना संक्रमण का खतरा पैदा हो गया है।


पटना में लगातार बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव मामलों के बीच गोविंद मित्र रोड में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है। जिसके बाद मंडी को बंद करने निर्णय लिया गय़ा है। अगले तीन दिनों यानि 30 जून और 1 और 2 जुलाई को बाजार पूरी तरह बंद रहेगा। बता दें कि पटना में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। आज पहली बार एक साथ 86 लोग कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए है।पटना में पहली बार एक साथ इतनी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिसके बाद अब पटना में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 643 हो गई है। वहीं इतनी बड़ी संख्या में संक्रमित के मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। इसमें से ज्यादातर पटना के पालीगंज से मिले हैं।


बिहार में आज मिले 282 मरीज

वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक बिहार में 282 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं। इसके साथ ही राज्य में आंकड़ा 9506 हो गया है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पटना से 86, अरवल से एक, औरंगाबाद से 9, बांका से 2, बेगूसराय से 5, भागलपुर से एक, दरभंगा से 17, पूर्वी चंपारण से 32, गया से 3, गोपालगंज से एक, जहानाबाद से 2, कैमूर से 3, कटिहार से 16, किशनगंज से एक, मधेपुरा से 6, मधुबनी से 3, मुंगेर से 4, मुजफ्फरपुर से 16, नालंदा से 5, नवादा से 19, पूर्णिया से 2, सहरसा से 5, समस्तीपुर से एक, सारण से 3, शेखपुरा से एक, शिवहर से 10, सीवान से 5, सुपौल से एक और पश्चिमी चंपारण से 22 नए मामले सामने आये हैं।


बिहार में अब तक 62 की मौत

बिहार में अब तक कोरोना से 62 लोगों की मौत हो चुकी है। सबसे ज्यादा पटना, दरभंगा और सारण जिले में 5 मरीजों की मौत हुई है। बेगूसराय 4 लोगों ने दम तोड़ा है. खगड़िया, नालंदा और वैशाली में 3-3 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा भोजपुर, गया, जहानाबाद, मुजफ्फरपुर, नवादा, सीतामढ़ी, समस्तीपुर और सीवान में 2-2 मरीजों की जान कोरोना से गई है। वहीं, अररिया, औरंगाबाद, भागलपुर, जमुई, कटिहार, मधेपुरा, मधुबनी, मुंगेर, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, रोहतास और शिवहर में 1-1 मरीज की मौत हुई है।