जल्द ही बंद हो सकती है आइडिया-वोडाफोन टेलीकॉम कंपनी, बिड़ला ने लगाई मोदी सरकार से मदद की गुहार

जल्द ही बंद हो सकती है आइडिया-वोडाफोन टेलीकॉम कंपनी, बिड़ला ने लगाई मोदी सरकार से मदद की गुहार

DELHI : यदि सरकार ने मदद नहीं कि तो जल्द ही टेलीकॉम कंपनी आइडिया-वोडाफोन बंद हो सकती है.  यह बातें आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने आर्थिक सुस्ती पर बात करते हुए कही. 

शुक्रवार को उन्होंने कहा कि सरकार अर्थव्यवस्था के लिए काफी मदद कर रही है, लेकिन अभी के हालात को देखते हुए अब आर्थिक पैकेज जरुरी है. सरकार ने मदद नहीं की तो अइडिया-वोडाफोन कंपनी बंद करनी पड़ेगी. सरकार को यह एहसास है  कि देश का टेलिकाॉम सेक्टर मुश्किलों के दौर से गुजर रहा है.

उन्होंने कहा कि  अइडिया-वोडाफोन को दूरसंचार विभाग को तीन महीने के अंदर 40 हजार करोड़ रुपये देने हैं, मगर दुनिया में कोई ऐसी कंपनी नहीं है जो तीन महीने के अंदर इतना बड़ा जुर्माना चुका सके. अगर सरकार के तरफ से राहत नहीं दी जाती है तो कंपनी में किसी और तरह का निवेश नहीं करने के संकेत दिए हैं.