PATNA : गंगा के जलस्तर में हो रही वृद्धि और मॉनसून के आगमन को देखते हुए पटना के सभी पीपा पुलों पर आवागमन बंद हो जाएगा. इसके लिए बिहार राज्य पुल निर्माण निगम ने कहा है कि 15 जून से सभी पीपा पुलों पर परिचालन बंद हो जाएगा.
15 जून से महात्मा गांधी सेतु के समानानंतर गायघाट पीपा पुल, दानापुर में दानापुर-पानापुर पीपा पुल, ग्यासपुर-काला दियारा और कच्चीदरगाह-रुस्तमपुर के बीच बने पीपा पुल पर आवागमन बंद कर दिया जाएगा. पीपा पुल को खोलने की तिथि बाद में निर्धारित की जाएगी.
बता दें कि हर साल बरसात के मौसम में गंगा के जलस्तर में हो रही वृद्धी को देखते हुए पीपा पुल को खोल दिया जाता है. पीपा पुल पर वाहनों का परिचालन बंद होते ही वैशाली एवं पटना की ओर से सभी तरह के छोटे वाहनों की आवाजाही गांधी सेतु के रास्ते होती है, जिसके कारण लोगों को जाम का सामना करना पड़ता है. वहीं दूसरे पीपा पुल खोले जाने के कारण स्थानीय लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.