बालू खनन के अवैध खेल में शामिल थानेदार पर शिकंजा, EOU ने की छापेमारी

1st Bihar Published by: Updated Fri, 06 May 2022 09:13:19 AM IST

बालू खनन के अवैध खेल में शामिल थानेदार पर शिकंजा, EOU ने की छापेमारी

- फ़ोटो

PATNA : भ्रष्टाचारियों के खिलाफ निगरानी और आर्थिक अपराध इकाई की अलग-अलग कार्रवाई जारी है। पटना में एक थानेदार के ठिकानों पर आर्थिक अपराध इकाई की टीम सुबह से छापेमारी कर रही है। बालू के अवैध खनन और खेल में शामिल बिहटा के थानाध्यक्ष रह चुके अवधेश कुमार झा के अलग-अलग ठिकानों पर सुबह से छापेमारी जारी है। 


बिहटा के थानेदार रहे अवधेश कुमार झा के पाटलिपुत्र स्थित कुर्जी बालूपर में किराए के मकान के साथ-साथ मुजफ्फरपुर के सकरा स्थित पैतृक आवास पर सुबह से छापेमारी जारी है। आर्थिक अपराध इकाई ने अपनी जांच में अवधेश कुमार झा को आय से अधिक संपत्ति के मामले में संलिप्त पाया था। आर्थिक अपराध इकाई की तरफ से अवधेश कुमार झा के खिलाफ केस दर्ज कर आज छापेमारी की गई है।


आपको बता दें कि बिहार में बालू के अवैध खनन को लेकर आर्थिक अपराध इकाई ने एक डिटेल जांच कराई थी और इसमें कई बड़े अधिकारियों के साथ-साथ थानेदारों की संलिप्तता सामने आई थी। इस मामले में 2 जिलों के एसपी समेत कई डीएसपी थानेदार के ऊपर शिकंजा कसा गया और अब इसी मामले में बिठा के तत्कालीन थानाध्यक्ष रहे अवधेश कुमार झा के ऊपर नकेल कसी गई है।