WEST CHAMPARAN : नए साल के अवसर पर बाल्मीकि नगर में टूरिज्म की दिशा में एक नया अध्याय जुड़ गया है. पांच सितारा होटल की तर्ज पर बने निजी क्षेत्र के पहले रिसॉर्ट को पश्चिमी चंपारण के डीएम ने सैलानियों के लिए शुभारंभ कर दिया.
इसके साथ ही डीएम ने अन्य कारोबारियों को बाल्मीकि नगर एवं वाल्मीकि रिजर्व में टूरिज्म के क्षेत्र में निवेश करने का अनुरोध किया. जिलाधिकारी ने अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस रॉयल वाल्मीकि रिसॉर्ट का उद्घाटन किया.
रिसोर्ट के शुरू होने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. इंडो-नेपाल सीमा अवस्थित वाल्मीकिनगर के वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में आने वाले सैलानियों के लिए पहला फाइव स्टार रिसॉर्ट है. इसके साथ ही पर्यटकों के लिए यहां जंगल सफारी की भी व्यवस्था की गई है.