बाकरगंज लूट मामला : व्यापारिक संगठन कैट ने लिया फैसला, बिहार में आज बंद रहेंगी सभी सराफा दुकानें

बाकरगंज लूट मामला : व्यापारिक संगठन कैट ने लिया फैसला, बिहार में आज बंद रहेंगी सभी सराफा दुकानें

PATNA : राजधानी पटना के बाकरगंज में एसएस ज्वेलर्स में दिनदहाड़े लूट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. डकैती कांड को लेकर सर्राफा कारोबारियों का गुस्सा चरम पर है. पुलिस और प्रशासन की व्यवस्थाओं को लेकर सर्राफा कारोबारी पूरी तरह से आग बबूला हैं.


20 जनवरी को बाकरगंज स्थित एसएस ज्वेलर्स में हुई दिनदहाड़े डकैती के विरोध में सोमवार को बिहार की सभी ज्वेलरी दुकानें दोपहर दो बजे तक बंद रखने का ऐलान किया गया है. सराफा व्यवसायी सभी जिलाधिकारियों को ज्ञापन देकर विरोध प्रकट करेंगे.


सर्राफा कारोबारियों ने साफ कर दिया है कि सोमवार तक 14 करोड़ से अधिक के लूटे गए सोना और 14 लाख रुपए कैश को पटना पुलिस बरामद नहीं कर सकी तो इसके बाद बड़ा आंदोलन होगा. कारोबारियों ने कहा पुलिस को दिए गये डेडलाइन में वह विफल रही. इसके विरोध में सभी व्यापारिक संगठन ने फैसला लिया है कि वह अपनी दुकानें बंद रखेंगे.


कैट व एआइजेजीएफ के बिहार अध्यक्ष अशोक वर्मा सोनार व महासचिव प्रेम कुमार गुप्ता ने कहा है कि पूर्व में घोषणा की गई थी कि रविवार तक आभूषणों की बरामदगी नहीं हुई तो सोमवार को बिहार की सभी सराफा दुकानें बंद रहेंगी, लेकिन यह बंदी दोपहर दो बजे तक की ही होगी.