PATNA: बिहार के कलाकारों को फ़िल्म निर्माण के क्षेत्र में एक बेहतर संसाधन के साथ तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए बजरंगा फिल्म्स प्रोडक्सन हाउस की पटना में शुरूआत हुई है. इस प्रोडक्सन हाउस से मेगा सीरियल, फ़ीचर फिल्म, वेब सीरिज बनाने की योजना है. इस मौके पर फ़िल्म के कलाकार श्रृतु सिंह, गौरव बिश्वम्भर और निर्माता मुकुद तिवारी, निर्देशक अजय, डीओपी पवन सिंह राठौर मौजूद रहे.
बजरंगा प्रोडक्शन हाउस की शुरुआत को लेकर निर्माता मुकुंद तिवारी ने कहा कि वे बिहार से हैं और 25 सालों से फ़िल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं. मुंबई में बिहार के कलाकारों की हालत देख एक बिहारी होने के नाते लगा कि मुझे बिहार में कुछ करना चाहिए. इसलिए मैंने इसकी शुरुआत की है. अभी हमने अपनी ही कंपनी से सीरियल हीरो हीरा लाल की शुरुआत की है, जो 264 एपीसोड का है.