बहन को हॉस्पिटल में भर्ती कराकर लौट रहे भाई की हत्या, घर में मचा कोहराम

बहन को हॉस्पिटल में भर्ती कराकर लौट रहे भाई की हत्या, घर में मचा कोहराम

SUPAUL : बिहार में अपराधियों के हौसले काफी बुलंद हो गए हैं. आये दिन किसी न किसी बड़ी घटना को अंजाम देकर अपराधी फरार हो जा रहे हैं और पुलिस के हाथ कोई सफलता नहीं लग पा रही है. ताजा मामला सुपौल जिले से सामने आ रहा है जहां हथियारबंद अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है. 


मृतक की पहचान त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के भूरा का रहने वाले पप्पू के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि पप्पू बहन की तबीयत खराब होने पर उन्हें जिला मुख्यालय में डॉक्टर के पास भर्ती करा वापस लौट रहे थे तभी अपराधियों ने  सदर थाना क्षेत्र के बगही चौक के पास उन्हें गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. गोली की आवाज सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनकी मौत हो गई. 


इधर मामले की सूचना पुलिस को दी गई है जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. फिलहाल हत्या किस कारण से की गई है इस बात का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है. वहीं लोगों ने लूटपाट के चलते मर्डर होने की आशंका जताई है.