DESK: यूपी के मेरठ में चचेरी बहन की हल्दी में डांस कर एक युवती की हार्ट अटैक से मौत हो गई। युवती मोहल्ले की लड़कियों के साथ हल्दी के प्रोग्राम में डांस कर रही थी। इसी दौरान वह अचानक अचेत होकर जमीन पर गिर गई और गिरते ही उसकी जान चली गई। इस घटना के बाद चीख पुकार मच गई और देखते ही देखते शादी की खुशी मातम में बदल गई। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के अहमदनगर की है।
जानकारी के मुताबिक, अहमदनगर दली नंबर 2 निवासी महताब के छोटे भाई आफताब की बेटी की बारात रविवार को आनी थी। घर में दुल्हन की हल्दी की रस्म चल रही थी। दुल्हन की चचेरी बहन रिमशा मोहल्ले की अन्य लड़कियों के साथ डीजे की धुन पर डांस कर रही थी। इसी दौरान वह अचानक जमीन पर गिर पड़ी। इसके बाद वहां हड़कंप मच गया। वहां मौजूद लोगों ने रिमशा को उठाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं उठी।
युवती के शरीर में कोई हरकत नहीं होता देख परिजन उसे उठाकर पास के डॉक्टर के पास ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर के मुताबिक हार्ट अटैक आने के बाद युवती बेहोश होकर जमीन पर गिरी और उसकी मौत हो गई। युवती की मौत की खबर मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। शादी के कार्यक्रम को रोक दिया गया। बता दें कि कोरोना काल के बाद हार्ट अटैक की घटनाएं बढ़ गई हैं। इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।