दिवाली पर बहन के घर लावा-फरही पहुंचाने गये युवक की निर्मम हत्या, सड़क किनारे पेड़ से लटका मिला शव

दिवाली पर बहन के घर लावा-फरही पहुंचाने गये युवक की निर्मम हत्या, सड़क किनारे पेड़ से लटका मिला शव

SITAMARHI: दीवाली पर लावा-फरही और मिठाई पहुंचाने के लिए बहन के ससुराल गये युवक की रास्ते में ही हत्या कर दी गयी। हत्या के बाद शव को पेड़ से लटका दिया गया। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। इस घटना के बाद परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजन मामले की जांच की मांग कर रहे हैं। 


घटना डुमरा थाना क्षेत्र के रुपौली की है। मृतक की पहचान मुरादपुर गांव निवासी वशिष्ठ राम के बेटे 40 वर्षीय विजय राम के रूप में हुई है। मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक विजय अपनी बहन के घर जाने के लिए घर से निकला था। इसी दौरान रास्ते में ही उसकी हत्या कर शव को सड़क किनारे एक पेड़ से लटका दिया गया। 


घटना के सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है। परिजनों ने बताया कि युवक की हत्या करने के बाद शव को पेड़ से लटकाया गया है। विजय राम के मौत के बाद परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।