ARA : बिहार में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ रहा है. हर दिन सैकड़ों की संख्या में कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं. इन सब के बीच एक बड़ी खबर आरा से आई है, जहां कोरोना जांच के लिए लिया गया सैंपल पानी में बह गया.
बता दें मानसून के मेहरबान होने के कारन बिहार में इन दिनों भारी बारिश हो रही है. इसी बीच आरा सदर अस्पताल परिसर में बारिश का पानी जमा हो गया. अस्पताल परिसर इस कदर जगमग्न हुआ कि कोरोना जांच के लिए दो दिनों का कलेक्ट किया गया सैंपल पानी में ही बह गया.
बताया जा रहा है कि आयुष्मान भवन के बगल में कोरोना के स्वाब सैम्पल कलेक्ट कर जांच के लिए रखा गया था. तभी भारी बारिश के कारण अस्पताल परिसर में पानी जमा हो गया. जिसमें कोरोना जांच के लिए लिया गया सैंपल पानी में बहने लगा. इसकी जानकारी मिलते ही अस्पताल प्रशासन में खलबली मच गई. आनन-फानन में पंप लगा कर पानी निकाला गया और सभी सैंपल को आइस बॉक्स में रखा गया.