बगहा: सरकारी अस्पतालों में लगा BJP का बैनर, कांग्रेस ने बोला हमला, कहा-कोरोना के बहाने सरकारी तंत्र का हो रहा दुरुपयोग

बगहा: सरकारी अस्पतालों में लगा BJP का बैनर, कांग्रेस ने बोला हमला, कहा-कोरोना के बहाने सरकारी तंत्र का हो रहा दुरुपयोग

BAGHA: वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पर पीएम मोदी की फोटो लगाए जाने को लेकर विवाद अभी थमा भी नहीं था कि अब सरकारी अस्पतालों में बीजेपी पार्टी का बैनर लगाने का एक और मामला सामने आ गया है। ऐसे में यह मामला अब तूल पकड़ने लगा है। कोरोना वायरस के बहाने बीजेपी पर सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर पार्टी का प्रचार करने का आरोप कांग्रेस ने लगाया है। पश्चिम चंपारण के डीएम के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के तमाम अधिकारियों से इस बात की शिकायत की गयी है। जिसके बाद एसडीएम ने इस मामले की जांच की बात कही है।  



बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में कोरोना वैक्सीनेशन के नाम पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी बहाने भारतीय जनता पार्टी ने अधिकांश अस्पतालों में अपना बैनर पोस्टर लगाया है लेकिन अब यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है। अस्पताल में भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल बगहा द्वारा यह बैनर लगाया गया है जिस पर लिखा है "स्वदेश निर्मित वैक्सीन है सबसे सुरक्षित टीका लगाएं कोरोना भगाएं, नि:शुल्क टीकाकरण अभियान के सहभागी बनें"  



अस्पताल में बीजेपी का बैनर लगाए जाने को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला बोला है। कांग्रेस नेता जयेश मंगलम सिंह ने बताया कि उन्होंने इस बात की शिकायत एसडीएम से भी की है। एसडीएम ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में किसी भी पार्टी का बैनर पोस्टर लगाना मना है यदि ऐसा किया गया है तो वे खुद इस मामले की जांच करेंगे और जांच में बात सही पाई गयी तब उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।