बगहा में फुफेरे भाई ने किया स्टूडेंट का अपहरण, घरवालों से मांगी 5 लाख की फिरौती

बगहा में फुफेरे भाई ने किया स्टूडेंट का अपहरण, घरवालों से मांगी 5 लाख की फिरौती

BAGHA : बिहार में इन दिनों अपराधियों का बोलबाला है. बगहा में अपराधियों ने एक स्टूडेंट का अपहरण कर लिया. किडनैपरों ने परिजनों से 5 लाख रुपये फिरौती की मांग की. हालांकि पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए 3 किडनैपरों को अरेस्ट कर लिया. अपहृत छात्र को भी सही-सलामत बरामद कर लिया गया है. पुलिस मामले की कार्रवाई में जुटी हुई है. 


वारदात जिले के सेमरा थाना इलाके की है. जहां महुअर गांव से अपराधियों ने एक बच्चे को किडनैप कर लिया. मिली जानकारी के मुताबिक बच्चे की उम्र 14 साल बताई जा रही है. किडनैपिंग की खबर मिलते ही एसपी राजीव रंजन फौरन कार्रवाई में जुट गए. जिसके कारण पुलिस ने  24 घंटे के भीतर 3 किडनैपरों को गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि बच्चे की किडनैपिंग के बाद अपराधियों ने 5 लाख रुपये फिरौती की मांग की थी. 


एसपी राजीव रंजन के निर्देश पर एसडीपीओ अर्जुन लाल के नेतृत्व में गठित टीम ने सर्विलांस के आधार पर तीनों अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया. पुलिस ने किडनैपिंग में इस्तेमाल किये गए मोबाइल और बाइक को भी बरामद कर लिया. रामनगर एसडीपीओ अर्जुन लाल ने बताया कि अपहृत छात्र के फुफरे भाई ने ही अपहरण की इस वारदात को अंजाम दिया था.