BAGAHA: भारत नेपाल सीमा पर स्थित एसएसबी के जवानों को बाढ़ का पानी भी उनके उत्साह को कम नहीं कर सका. घुटने भर पानी में घुसकर एसएसबी के इन जवानों ने झंडोतोलन किया.
नेपाल बॉर्डर पर गंडक नदी के किनारे एसएसबी 21 वीं बटालियन का बी कम्पनी स्थित हैं. जहां गंडक के जलस्तर में वृद्धि और बारिश के बाद कैम्प में पानी घुस जाता है. एसएसबी के झंडू टोला कैम्प में कम्पनी कमांडर शम्भूनाथ चरण के नेतृत्व में झंडोतोलन सम्पन्न हुआ. लबालब पानी भी जवानों का उत्साह कम नहीं हो सका.
नेपाल में तेज बारिश के कारण वाल्मीकिनगर बराज से कई बार पानी छो़ड़ा गया. जिसके कारण गंडक नदी उफान पर हो गई. यह नदी कई जिलों में कहर बरपा रही है. जिसमें पश्चिम चंपारण भी है. लाखों लोग बाढ़ के कारण प्रभावित हैं. इसी नदी का पानी एसएसबी कैंप में घुस गया है. परेशानी के बाद भी नेपाल-भारत बॉर्डर पर ये जवान दिन रात डटे है.