PATNA: वाल्मीकि नगर गंडक बराज में बार-बार पानी छोड़ा जा रहा है. जिसके कारण गंडक नदी उफान पर है. वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के कुछ एरिया में पानी घुस गया है. जिसके कारण यहां के जानवर बहने लगे. जंगल से जानवर बहकर रिहायशी इलाकों में पहुंचने लगे हैं.
एक्टिव हो गए तस्कर और शिकारी
शिवराजपुर इलाके के दियारा क्षेत्र में बाढ़ के कारण जंगल से हिरण बह के आ रहे है. ऐसे में इस इलाके में तस्कर और शिकारी एक्टिव हो गए है. एक सप्ताह के अंदर तस्करों ने कई हिरणों का शिकार किया. हैरान करने वाली बात यह है कि ग्रामीण सूचना देते हैं तो पुलिस पहुंचती ही नहीं है.
ग्रामीणों ने बचाई हिरणों की जान
योगापट्टी, नौतन और बैरिया इलाके में कई गांवों में भी पानी घुस गया है. पानी में बहते-बहते जानवर रिहायशी इलाके में जा रहे हैं. फंसे जानवरों को ग्रामीण बचा भी रहे हैं. लेकिन ऐसे में कई जानवर तस्करों के शिकार भी हो रहा है. बता दें कि हर साल बाढ़ आने पर नेपाल से भी कई जंगली जानवर बह कर वाल्मीकिनगर और बगहा के इलाके में आ जाते हैं. इसमें कई गैंडे भी शामिल होते है.