वाल्मीकिनगर बराज से लगातार पानी छोड़ने जाने से स्थिति हुई खराब, NDRF की टीम हुई तैनात

वाल्मीकिनगर बराज से लगातार पानी छोड़ने जाने से स्थिति हुई खराब, NDRF की टीम हुई तैनात

BAGAHA: नेपाल के तराई इलाके में हो रही बारिश के कारण वाल्मीकिनगर बराज पर पानी का दबाव बढ़ता जा रहा है. जिसके कारण बीच-बीच में बराज से पानी छोड़ा जा रहा है. जिससे गंडक नदी उफान पर है. आज फिर 4 लाख क्यूसेक से अधिक पानी छोड़ा गया है. जिससे स्थिति खराब हो गई है. कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है. 

बगहा पहुंची एनडीआरएफ की टीम

बराज से पानी छोड़ने जाने के बाद निचले इलाकों की स्थिति खराब होती जा रही है. बगहा और वाल्मीकिनगर के दर्जनों ने गांवों में पानी घुस गया है. ऐसे में प्रशासन लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दे रहा है. कई लोगों को प्रशासन की ओर से सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है. लोगों की मदद के लिए एनडीआरएफ की टीम बगहा पहुंच गई है. 


तेजी से फैल रहा पानी

बाढ़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने मुस्तैद होने का दावा किया है. लगातार गंडक नदी के जलस्तर में हो रही वृद्धि के बाद बगहा एनडीआरएफ की एक टीम पहुंच गई है. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एक और दूसरी टीम को बुलाया गया है. डीएम कुंदन कुमार ने बताया कि बाढ़ से निपटने के लिए प्रशासन हर स्तर पर तैयारी कर रही है. साथ ही प्रखंड स्तर पर भी अधिकारियों के द्वारा बचाव एवं राहत कार्य शुरू कर दिया गया है. निचले इलाकों से लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया जा रहा है. बाढ़ का पानी तेजी से फैल रहा है.