बगहा में अस्पताल बना अखाड़ा, दो पक्षों में जमकर चले लात-घूंसे, युवक को चाकू से गोदने पर मचा बवाल

बगहा में अस्पताल बना अखाड़ा, दो पक्षों में जमकर चले लात-घूंसे, युवक को चाकू से गोदने पर मचा बवाल

BAGHA : इस वक्त एक ताजा खबर सामने आ रही है बगहा से जहां अस्पताल को ही लोगों ने अखाड़ा बना दिया. दो पक्षों में आपसी विवाद के दौरान युवक को चाकू मारे जाने से नाराज परिजनों ने दूसरे पक्ष के ऊपर हॉस्पिटल में ही हमला बोल दिया. इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से जमकर लात-घूंसे चले. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. 


वारदात पश्चिमी चंपारण जिले के बगहा इलाके की है. जहां बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. मिली जानकारी के मुताबिक बच्चों के बीच विवाद को लेकर यह मारपीट की घटना हुई. बताया जा रहा है कि एक पक्ष के लोगों ने मारपीट के दौरान एक युवक को चाकू मार दी. जख्मी युवक की पहचान गोलू कुमार के रूप में की गई है. वहीं, दूसरे पक्ष के लोगों ने एक युवक का सर फोड़ दिया. जिसके कारण वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.


घायलों का इलाज कराने अस्पताल पहुंचे परिजन भी अस्पताल अखाड़ा बना दिये. दोनों ओर से जमकर मारपीट हुई. मौके पर पहुंची पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. मामले की छानबीन की जा रही है.