ब्रेकिंग न्यूज़

बसपा प्रत्याशी चितरंजन कुमार को AIMIM ने दिया समर्थन, रोमांचक हुई वजीरगंज विधानसभा चुनाव Bihar Election 2025: चुनावी सभा में सम्राट चौधरी ने बताया ‘लालटेनिया’ का मतलब, लालू परिवार पर जमकर बरसे Bihar Election 2025: चुनावी सभा में सम्राट चौधरी ने बताया ‘लालटेनिया’ का मतलब, लालू परिवार पर जमकर बरसे Bihar Election 2025: बिहार के इस नक्सल प्रभावित इलाके में 73 साल बाद होगी वोटिंग, चुनाव को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह ब्रजेश ऑटोमोबाइल्स महिन्द्रा ने रचा नया कीर्तिमान, सितम्बर-अक्टूबर में 2035 वाहनों की डिलीवरी Bihar Election 2025: ‘लालू-नीतीश ने बिहार के बच्चों की पीठ पर मजदूरी का बोरा बांधा’, प्रशांत किशोर का बड़ा हमला Bihar Election 2025: ‘लालू-नीतीश ने बिहार के बच्चों की पीठ पर मजदूरी का बोरा बांधा’, प्रशांत किशोर का बड़ा हमला ISRO GSAT-7R Launch: ISRO ने नौसेना के लिए एडवांस्ड सैटेलाइट GSAT-7R को किया लॉन्च, अंतरिक्ष से समुद्री सीमा की होगी सख्त निगरानी ISRO GSAT-7R Launch: ISRO ने नौसेना के लिए एडवांस्ड सैटेलाइट GSAT-7R को किया लॉन्च, अंतरिक्ष से समुद्री सीमा की होगी सख्त निगरानी Pankaj Tripathi Mother Death: एक्टर पंकज त्रिपाठी की मां का निधन, हेमवती देवी ने 89 वर्ष की आयु में ली आखिरी सांस

बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री को मिली हत्या की धमकी, पंजाब के सिख कट्टरपंथी बरजिंदर परवाना ने कहा..तेरी उल्टी गिनती शुरू

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 02 Dec 2024 02:47:05 PM IST

बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री को मिली हत्या की धमकी, पंजाब के सिख कट्टरपंथी बरजिंदर परवाना ने कहा..तेरी उल्टी गिनती शुरू

- फ़ोटो

DESK: मध्य प्रदेश स्थित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री के एक बयान को लेकर पंजाब में तनाव व्याप्त हो गया है। पंजाब के एक कट्टरपंथी ने धीरेंद्र शास्त्री को हत्या की धमकी दी है और उन्हें पंजाब आने की चुनौती दी है। कहा कि अब तेरी उल्टी गिनती शुरू हो गयी है पंजाब या अमृतसर में आकर दिखा। 


क्या है पूरा मामला?

दरअसल 18 मार्च को मुरादाबाद में एक धार्मिक कार्यक्रम में पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने हरिहर मंदिर को लेकर बयान दिया था। यह कहा था कि अयोध्या में राम जी बैठ गए हैं। काशी में नंदी भगवान निकल आए हैं। यह मुहुर्त है। अब हरिहर मंदिर में भी जल्द ही अभिषेक और रुद्राभिषेक हो जाना चाहिए वहां भी पूजा-पाठ शुरू हो जानी चाहिए।


धीरेंद्र शास्त्री के इस बयान को पंजाब के सिख कट्टरपंथी बरजिंदर परवाना ने अमृतसर के स्वर्ण मंदिर से जोड़ते हुए उन्हें हत्या की धमकी दे दी। कहा कि अब शास्त्री की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। परवाना ने शास्त्री को पंजाब आने की चुनौती देते हुए कहा कि वह इंदिरा गांधी और बेअंत सिंह की तरह धीरेंद्र शास्त्री को भी मार डालेंगे।


बता दें कि पंजाब के कपूरथला जिले के कादराबाद गांव में 26 से 30 नवंबर तक समागम चला था इसी दौरान मंच से बरजिंदर परवाना ने धीरेंद्र शास्त्री को यह धमकी देते हुए कहा कि बागेश्वर धाम वाले साधु ने बयान दिया है कि वह जो हरमंदिर है, वहां हम अपनी पूजा करेंगे। अभिषेक करेंगे और मंदिर बनाएंगे। 


मैं उस साधू से यह कहता हूं कि तुम आओ लेकिन एक बात याद रखना कि हमने इंदिरा गांधी को मारा था। उसे अंदर पैर नहीं रखने दिया। यहां लाखों की फौज आई। उसे हमने गोलियों से भून दिया। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह को चंडीगढ़ में बम से उड़ाया। बागेश्वर वाले बाबा यह गांठ बांध ले कि आज से उसकी उल्टी गिनती शुरू हो गयी है। अब तुझे भी मार डालेंगे। लेकिन पहले तू यहां आ तो सही। हरमंदिर साहिब तो दूर की बात है धीरेंद्र अमृतसर या पंजाब में आकर तो दिखाए।


धीरेंद्र शास्त्री को मिले धमकी के बाद विश्व हिंदू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने बरजिंदर परवाना को 48 घंटे के भीतर गिरफ्तार करने की मांग पुलिस से की है। उन्होंने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री का बयान हरिहर मंदिर के संदर्भ में था, न कि स्वर्ण मंदिर या हरमंदिर के संबंध में था। परवाना ने शास्त्री के बयान को जानबूझकर तोड़-मरोड़कर सांप्रदायिक तनाव पैदा करने की कोशिश की है। पंजाब में इस तरह की धमकियां बेहद चिंताजनक हैं। पुलिस को इस मामले में तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए और शांति बनाए रखने के लिए कड़े कदम उठाने चाहिए।