बिहार: जांच के नाम पर वसूली करते ASI का वीडियो वायरल, SP ने जांच का दिया आदेश

बिहार: जांच के नाम पर वसूली करते ASI का वीडियो वायरल, SP ने जांच का दिया आदेश

BAGAHA: गाड़ी जांच के नाम पर बिहार पुलिस अवैध वसूली में जुटी है. धंधे में सिपाही से लेकर एएसआई तक लगे हुए हैं. बगहा में भी एक एएसआई का वसूली करते हुए वीडियो सामने आया है. जिसके बाद एसपी ने जांच का आदेश दे दिया है. 

बताया जा रहा है कि बथवरिया थाना के एक एएसआई पर वाहन जांच के नाम पर रिश्वत ले रहा था. लेकिन ये हरकत कैमरे में कैद हो गई. कागजात के नाम पर एएसआई राकेश सिंह ने 10 हजार रुपए का डिमांड किए. लेकिन 2 हजार रुपए पर मामला सेट हो गया. शख्स ने कहा कि 1500 रुपए है. बाकी पैसा एक दुकान पर चलिए वहां पर दे देंगे. 

बाकी 500 रुपए लेने के लिए एएसआई एक दुकान पर पहुंचा. इस दौरान पैसा लेते हुए दुकान पर सीसीटीवी में कैद हो गया. बगहा के एसपी राजीव रंजन ने मामले में जांच कर कार्रवाई का आदेश दिया है.बता दें कि वाहन जांच के नाम पर बिहार पुलिस का वसूली का खेल जारी है.