1st Bihar Published by: Updated Sun, 24 Jan 2021 12:07:43 PM IST
- फ़ोटो
BAGAHA: बिहार में पुलिस पर शराब माफिया हावी है, जब भी पुलिस कार्रवाई करने के लिए जाती है तो शराब माफिया पुलिस टीम पर हमला कर देते हैं. पुलिस पिटाई खाकर वापस लौट जाती है. यह सिलसिला बिहार में जारी है. एक बार फिर से इस तरह की घटना रामनगर के मधुबनी गांव में हुई है. यहां पर तस्करों ने हमला कर दिया है.
कई पुलिसकर्मी घायल
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि रामनगर की पुलिस मधुबनी गांव में शराब माफियाओं के खिलाफ छापेमारी करने के लिए गई थी, लेकिन इस दौरान माफियाओं ने ईंट पत्थर फेंकना शुरू कर दिया. इस हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. हमले की जानकारी मिली तो अतिरिक्त पुलिस बल को भेजा गया.
पुलिस की गाड़ी में की तोड़फोड़
जिस गाड़ी से पुलिस की टीम छापेमारी करने गई थी उस गाड़ी में भी माफियाओं ने तोड़फोड़ कर दिया. हमले के बाद शराब माफिया फरार हो गए. पुलिस को सूचना मिली थी शराब माफिया इस इलाके में शराब बना रहे हैं. जिसके बाद पुलिस की टीम छापेमारी करने गई थी. लेकिन पुसिस की टीम पर माफिया भारी पड़ गए.