PATNA : केंद्रीय मंत्री अमित शाह के सीमांचल दौरे के बाद बिहार की सियासत गरमा गई है। पूर्णिया में अमित शाह की रैली के बाद जेडीयू और आरजेडी के नेताओं ने बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। जेडीयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने बीजेपी को बड़का झुट्ठा पार्टी करार दिया है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी के नेता जनता से झूठ बोलते हैं। उपेंद्र कुशवाहा ने अमित शाह के साथ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर भी झूठ बोलने का आरोप लगाया है।
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि शुक्रवार को बीजेपी के दो बड़े नेताओं ने अलग-अलग राज्यों में जनता से झूठ बोलने का काम किया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्णिया में लोगों से झूठ बोला जबकि जेपी नड्डा ने तमिलनाडू के मदुरै में लोगों से झूठ बोलने का काम किया। कुशवाहा ने कहा कि अमित शाह ने लोगों से झूठ बोला कि पूर्णिया में एयरपोर्ट बन गया है। जबकि सबको पता है कि पूर्णिया में अभी एयरपोर्ट के लिए जमीन अधिग्रहण का मामला चल रहा है।
वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मदुरै में भाषण देते हुए झूठ बोला कि वहां एम्स के निर्माण का 95 फीसदी काम पूरा हो चुका है जबकि सच्चाई है कि वहां अभी किसी तरह का निर्माण नहीं हुआ है और एम्स की जमीन खाली पड़ी हुई है। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बीजेपी नेताओं ने झूठ बोलकर यह साबित कर दिया है कि भारतीय जनता पार्टी बड़का झट्ठा पार्टी है। अपने बयानों से बीजेपी नेताओं ने इसे प्रमाणित कर दिया है। उन्होंने देश और प्रदेश की जनता से सजग रहने की अपील की और कहा कि लोग बीजेपी के झूठ से बचें।