बड़ी पटनदेवी मंदिर पहुंचे जेपी नड्डा, माता के दरबार में मत्था टेककर मांगी अमन चैन की दुआ

बड़ी पटनदेवी मंदिर पहुंचे जेपी नड्डा, माता के दरबार में मत्था टेककर मांगी अमन चैन की दुआ

PATNA : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद जगत प्रकाश नड्डा पटना सिटी का दौरा कर आलमगंज स्थित ऐतिहासिक शक्ति पीठ बड़ी पटनदेवी मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने माता के दरबार में मत्था टेका और देश में अमन चैन के लिए दुआएं मांगी. 

इस मौके पर  पथ निर्माण मंत्री नन्द किशोर यादव, केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद, वरिष्ठ नेता राम कृपाल यादव, पटना की मेयर सीता साहू समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.  वहीं कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद और पथ निर्माण मंत्री नन्द किशोर यादव का कहना था कि जेपी नड्डा का जन्म और शिक्षा दीक्षा पटना में हुआ है और इस बार वो पटना आये तो उन्होंने माता का दर्शन करने की इच्छा जाहिर की है.

गौरतलब है कि बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर भारतीय पार्टी के नेता और कार्यकर्ता उत्साहित हैं. प्रधानमंत्री ने कहा है की पूर्वी भारत के विकास से पूरे देश का विकास संभव है. जदयू और भाजपा पार्टी का संबंध 20 साल पुराना है और एनडीए के नेतृत्व में बिहार का विकास हो रहा है.