GOPALGANJ: इस वक्त की बड़ी खबर जेडीयू से निकलकर सामने आ रही है, जहां शराब पीने के मामले में गिरफ्तार हुए पार्टी के प्रदेश सचिव संजय चौहान के खिलाफ जेडीयू ने बड़ी कार्रवाई की है। शराब पीने और पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में जेडीयू ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता को रद्द करते हुए अगले 6 वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया है।
दरअसल, शराब पीने को सबसे बड़ा महापाप बताने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के ही प्रदेश सचिव को पुलिस ने शुक्रवार की सुबह शराब के नशे में गिरफ्तार किया था। यूपी से शराब पीकर बिहार पहुंचे जेडीयू के प्रदेश सचिव संजय चौहान को मीरगंज थाने की पुलिस ने नशे की हालत में गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तारी के दौरान जेडीयू नेता ने खुद की सरकार होने का धौंस भी दिखाया था और कहा थी कि- हमारी सरकार है.. तुरंत सस्पेंड करवा देंगे। इस दौरान जेडीयू नेता ने पुलिसकर्मियों के साथ धक्का -मुक्की भी की थी।
जेडीयू नेता को गिरफ्तार करने के बाद एएलटीएफ की टीम उसे मीरगंज थाना ले आई थी, जहां से बाद में उसे छोड़ दिया गया था। शराब के नशे में गिरफ्तार होने के बाद जेडीयू नेता ने पार्टी की खूब फजीहत कराई। अब पार्टी ने कार्रवाई करते हुए शराबी नेता की प्राथमिक सदस्यता को रद्द कर दिया है और उसे 6 साल के लिए पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने यह कारवाई की है।