बड़ी खबर: लालू यादव जाएंगे सिंगापुर, कोर्ट से मिली इजाजत

1st Bihar Published by: Updated Wed, 28 Sep 2022 11:43:46 AM IST

बड़ी खबर: लालू यादव जाएंगे सिंगापुर, कोर्ट से मिली इजाजत

- फ़ोटो

DESK : बड़ी खबर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से जुड़ी हुई है। लालू यादव इलाज के लिए सिंगापुर जाएंगे। अब दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें विदेश जाने की इजाजत दे दी है। लालू यादव को 10 से 25 अक्टूबर तक का समय दिया गया है। इस बीच वे सिंगापुर जाकर अपना किडनी ट्रांसप्लांट करा सकते हैं। 




आपको बता दें, लालू प्रसाद यादव IRCTC घोटाले में आरोपी हैं और फिलहाल वे जमानत पर चल रहे हैं। कहीं न कहीं लालू यादव की तरफ से एक अर्जी दाखिल की गई थी जिसमें उन्होंने अपना मेडिकल कॉम्प्लेक्शन बताया था। उन्होंने कहा था कि उन्हें घुटना और हाथ में समस्या है। इसी सिलसिले में वे सिंगापुर जाना चाहते हैं। अब कोर्ट ने उन्हें इजाजत दे दी है कि वे विदेश जाकर अपना इलाज करा लें।