बढ़ती महंगाई के खिलाफ जन अधिकार पार्टी का 'हल्ला बोल' प्रदर्शन, सिर पर गैस सिलेंडर रखकर महिलाओं ने निकाला मार्च

बढ़ती महंगाई के खिलाफ जन अधिकार पार्टी का 'हल्ला बोल' प्रदर्शन, सिर पर गैस सिलेंडर रखकर महिलाओं ने निकाला मार्च

PATNA: पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस की बढ़ती कीमतों के खिलाफ जन अधिकार महिला परिषद की कार्यकर्ताओं ने पटना के आर्ट कॉलेज के पास हल्ला बोल प्रदर्शन किया। सिर पर गैस सिलेंडर रखकर जाप की महिला कार्यकर्ताओं ने मार्च निकाला। केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ महिलाओं ने प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। जाप की महिला कार्यकर्ताओं ने बढ़ती महंगाई के प्रति सरकार को अवगत कराया। 

 

जन अधिकार महिला परिषद की राष्ट्रीय अध्यक्ष रानी चौबे के नेतृत्व में हुए हल्ला बोल प्रदर्शन में जाप की कई महिला कार्यकर्ता भी शामिल हुईं। सबसे पहले विद्यापति मार्ग स्थित आर्ट कॉलेज के पास महिलाओं ने धरना दिया उसके बाद सिर पर गैस सिलिंडर लेकर तारामंडल तक मार्च निकाला। 


घरेलू गैस, पेट्रोल, डीजल समेत अन्य घरेलू सामानों की कीमतों में  बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ कार्यकर्ताओं ने केन्द्र और राज्य सरकार खिलाफ जमकर नारेबाजी की। महिला कार्यकर्ताओं ने इस दौरान हल्ला बोल प्रदर्शन किया और महंगाई के प्रति सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया। प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों को तारामंडल के पास पुलिस ने आगे बढ़ने से रोका। 


हल्ला बोल प्रदर्शन के दौरान जन अधिकार महिला परिषद की राष्ट्रीय अध्यक्ष रानी चौबे ने कहा कि सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण ही महंगाई बढ़ी हैं। केंद्र की बीजेपी सरकार पूंजीपतियों की है इसे आम जनता से कोई मतलब नहीं है। रानी चौबे ने कहा कि पूरा देश चाहता है कि महंगाई कम हो। जब तक महंगाई कम नहीं होगी तब तक जन अधिकार पार्टी अपना आंदोलन इसी तरह जारी रहेगा।