1st Bihar Published by: Shushil Updated Tue, 02 Mar 2021 05:40:29 PM IST
- फ़ोटो
BHAGALPUR: जेडीयू के मिलन समारोह में राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह शामिल हुए। आरसीपी सिंह की अध्यक्षता में अन्य दलों से आए 530 लोगों को आज जेडीयू की सदस्यता दिलाई गयी। जेडीयू की सदस्यता हासिल करने के बाद दूसरे दलों से आए नेता और कार्यकर्ताओं ने अपनी खुशी का इजहार किया। वही इस कार्यक्रम के दौरान जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने पत्रकारों से बातचीत भी की। पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए आरसीपी सिंह ने कहा कि आज 530 लोगों को जेडीयू की सदस्यता दिलाई गई है जो दूसरे दल को छोड़कर आए हैं। उन्हें हम बधाई और शुभकामना देते हैं। पार्टी के प्रति झुकाव और सीएम नीतीश कुमार के विकास कार्यों का नतीजा है कि इन्होंने आज जेडीयू का दामन थामा। इनके आने से पार्टी और मजबूत होगी। जेडीयू बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने का काम कर रही है।
बिहार में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर मीडिया के सवाल पर कहा कि अपराध का मतलब समझते हैं आप? आरसीपी सिंह ने यहां तक कहा कि अपराध की परिभाषा हमसे सीखनी पड़ेगी। वही बंगाल विधानसभा चुनाव पर आरसीपी सिंह ने कहा कि जेडीयू अकेले बंगाल चुनाव लड़ेगी।