PATNA: बिहार में बढ़ते ठंड और संभावित शीतलहर को देखते हुए सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी है। इसको लेकर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने राज्य के सभी डीएम को एडवाइजरी जारी किया है। इस एडवाइजरी में जिलों के डीएम को निर्देश दिया गया है कि वे अपने जिले में ठंड और शीतलहर की समीक्षा कर सभी सरकारी स्कूलों को बंद करने पर विचार करें।
शिक्षा विभाग की तरफ से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि राज्य में बढ़ते ठंड और शीतलहर के कारण शिक्षक संघों, बच्चों के अभिभावक और जनप्रतिनिधियों द्वारा स्कूलों को बंद करने का अनुरोध किया जा रहा है। ऐसे में जिलों के डीएम ठंड और शीतलहर की समीक्षा कर सभी सरकारी स्कूलों को 26 से 31 दिसंबर 2022 तक बंद करने पर विचार करें। शिक्षा विभाग ने सभी डीएम को इस मामले में जल्द निर्णय लेने का निर्देश दिया है।
बता दें कि बिहार के कई जिलों में तेजी से ठंड बढ़ रही है। कई जिलों के न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट देखी जा रही है। ऐसे में बढ़ते ठंड को देखते हुए शिक्षक संघों और बच्चों के अभिभावकों और जनप्रतिनिधियों ने सभी सरकारी स्कूल को बंद करने की मांग सरकार से की है। इस मांग पर विचार करते हुए शिक्षा विभाग ने सभी डीएम को निर्देश दिया है कि जरूरत के हिसाब से अपने-अपने जिलों में सभी सरकारी स्कूलों को बंद करने का फैसला ले सकते हैं।