सीएम आवास की सुरक्षा बढ़ाई गई, पिछले दिनों नीतीश ने खुद पकड़ी थी सुरक्षा में चूक

PATNA : इस वक़्त की ताजा खबर पटना से जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सरकारी आवास की सुरक्षा पहले से और ज्यादा बढ़ा दी गई है। सीएम नीतीश के एक अणे मार्ग आवास की सुरक्षा में इजाफा किया गया है। पिछले दिनों सीएम आवास की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आने के बाद सिक्योरिटी बढ़ाई गई है।


अब मुख्यमंत्री आवास के गेट के अलावे चरदीवारी के आसपास भी सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है। खासतौर पर सर्कुलर रोड की तरफ पड़ने वाले सीएम आवास के चारदीवारी पर जवानों की तैनाती की गई है।


बताया जा रहा है कि पिछले दिनों सर्कुलर रोड से सटे सीएम आवास की चहारदीवारी के पास एक युवक की गतिविधियों को देखा गया था। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सीएम नीतीश ने खुद दीवार के पास एक पेड़ पर युवक को चढ़ा हुआ देखा था। युवक पेड़ पर चढ़कर उसके पत्ते तोड़ रहा था। सुरक्षा में चूक को गंभीरता से लेते हुए कुछ सुरक्षाकर्मियों पर गाज भी गिरी थी। 

अब सीएम आवास की चहारदीवारी के आसपास भी सुरक्षा में जवानों को तैनात कर दिया गया है। आपको बता दें कि सर्कुलर रोड में सीएम आवास का यह वह हिस्सा है जो पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास के सामने पड़ता है।