पानी में डूबे बिहार के लिए आगे आये फिल्मी सितारे, मनोज वाजपेयी से लेकर पंकज त्रिपाठी ने की मदद की अपील

पानी में डूबे बिहार के लिए आगे आये फिल्मी सितारे, मनोज वाजपेयी से लेकर पंकज त्रिपाठी ने की मदद की अपील

PATNA : पानी में डूबे पटना और बिहार के दूसरे जिलों के लोगों की मदद के लिए बिहारी फिल्मी सितारे आगे आये हैं. मनोज वाजपेयी से लेकर पंकज त्रिपाठी ने बिहार की मदद के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में मदद देने की अपील की है.

बिहार के लिए चिंतित मनोज वाजपेयी

बिहारी अभिनेता मनोज वाजपेयी ने ट्वीटर पर बिहार की हालत को लेकर लगातार चिंता जतायी है. ट्वीटर पर उन्होंने भारी बारिश से पटना समेत बिहार के दूसरे हिस्सों में बिगड़ रहे हालात पर कई दफे अपनी चिंता जाहिर की है. मनोज वाजपेयी ने लोगों से बाढ से पीडित लोगों की मदद के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में मदद देने की भी अपील की है. मनोज वाजपेयी की अपील के बाद कई लोगों ने सीएम रिलीफ फंड में पैसे दिये हैं.

पंकज त्रिपाठी ने भी की अपील

बिहार के एक और अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने भी बाढपीड़ितों के लिए मदद की अपील की है. ट्वीटर पर पंकज त्रिपाठी ने लिखा है “बिहार को हम सबके मदद की ज़रूरत है,इस वक़्त.नीचे डिटेल है मुख्यमंत्री राहत कोष का.मेरी संवेदना और प्रार्थना है,हालात जल्दी बेहतर हों.”  पंकज त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री राहत कोष का लिंक भी शेयर किया है.