SAHARSA: 50 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी प्रिंस गिरफ्तार, STF और जिला पुलिस की बड़ी कार्रवाई बेगूसराय में अपराधी बेलगाम: घर में घुसकर 2 साल की बच्ची की गोली मारकर हत्या ऑपरेशन सिंदूर पर बोले प्रशांत किशोर, कहा..भारतीय सेना को मेरा सलाम..विशेषज्ञों को अपना काम करने दीजिए ARRAH: जिले के प्रभारी मंत्री केदार प्रसाद से मिले अजय सिंह, भोजपुर के विकास को लेकर हुई चर्चा BIHAR: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर जमुई में भव्य कार्यक्रम, विधायक श्रेयसी सिंह ने कहा..पीएम मोदी के वादे को सेना ने किया पूरा पटना में बिना नंबर की थार से विदेशी हथियार बरामद, अपराधियों की साजिश नाकाम Bihar News: बिहार के सरकारी तालाबों को मिलेगी विशिष्ट पहचान, जलनिकायों को मिलेगा नया आयाम Bihar News: बिहार के सरकारी तालाबों को मिलेगी विशिष्ट पहचान, जलनिकायों को मिलेगा नया आयाम New Bypass in Bihar: बिहार में यहां बनने जा रहा है नया बाइपास, मालामाल होंगे इन जिलों के जमीन मालिक! New Bypass in Bihar: बिहार में यहां बनने जा रहा है नया बाइपास, मालामाल होंगे इन जिलों के जमीन मालिक!
1st Bihar Published by: Updated Mon, 20 Jul 2020 07:33:00 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार में बाढ़ के भरोसे संकट के बीच नीतीश सरकार हाई अलर्ट मोड में आ गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नेपाल और गंडक नदी के जल अधिग्रहण वाले इलाकों में भारी बारिश को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग को पूरी तरह से तैयार रहने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री बाढ़ के हालात को लेकर एक साथ कई गाइडलाइन जारी किये.
मुख्यमंत्री ने गंडक नदी के निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का निर्देश दिया है. बाढ़ प्रभावित लोगों के साथ साथ जानवरों के लिए चारे की व्यवस्था सुनिश्चित करने को भी कहा गया है. मुख्यमंत्री ने जल संसाधन विभाग को अपने इंजीनियर को हाई अलर्ट पर रखने का भी निर्देश दिया है, ताकि तटबंध की सुरक्षा के बारे में पल-पल की जानकारी ली जा सके.
इसके साथ ही एनडीआरएफ एसीआरएफ की टीमों को भी पूरी तरह अलग मोड में रखा गया है, ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके. मुख्यमंत्री ने राहत केंद्रों में सोशल डिस्टेंसिंग के पालन और मांस का प्रयोग अनिवार्य रूप से करने का निर्देश भी दिया है. बता दें कि बिहार में मानसून का काफी असर देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने अगले 72 घंटे के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है. अधिकतर जगहों पर ठनका और भारी बारिश के आसार है. बिहार आपदा विभाग की ओर से राज्य के 9 जिलों में बाढ़ का अलर्ट जारी किया गया है. आपदा विभाग ने सभी 9 जिलों के डीएम को पत्र लिखकर सचेत किया है.
आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से जारी पत्र के मुताबिक 18 जुलाई से लेकर 22 जुलाई तक मौसम विभाग की ओर से भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. नेपाल के तराई इलाके और नेपाल से सटे उत्तर बिहार के जिलों में भारी वर्षा होने का अनुमान लगाया गया है. जिसके कारण दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, खगड़िया, पूर्वी चंपारण, शिवहर, समस्तीपुर और बेगूसराय जिले के डीएम को पत्र लिखकर सचेत किया गया है.
बारिश के लिए अहम माने जाने वाली ट्रफ लाइन पटना से होकर गुजर रही है. राजधानी में अगले 72 घंटे भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. बिहार में अब तक सामान्य से लगभग 36 फीसदी अधिक बारिश हो चुकी है. जिसके कारण उत्तर बिहार की कई नदियां उफान पर हैं. कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है.
कोसी और अवधारा समूह की नदियों का जलस्तर बढ़ने लगा है. आइएमडी, पटना की आधिकारिक जानकारी के मुताबिक प्रदेश के 30 से अधिक जिलों में मध्यम से भारी बारिश के आसार है. खासतौर पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. उम्मीद जतायी जा रही कि आज सोमवार को प्रदेश में 25 मिमी से अधिक औसत बारिश हो सकती है.