PATNA: पटना के बख्यितारपुर में एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया। मोकामा फास्ट मेमू द बर्निंग ट्रेन बनने से बाल-बाल बच गयी। इस दौरान यात्रियों की जान हलक में अटकी रही। घटना दानापुर रेल मंडल के टेकाबिघा हाल्ट की है।
जानकारी के मुताबिक, मोकामा फास्ट मेमू पैसेंजर ट्रेन पटना से मोकामा जा रही थी, तभी करौटा-सालिमपुर स्टेशन को पार करने के दौरान यात्रियों को एहसास हुआ कि ट्रेन के नीचे से चिंगारी और धुआं निकल रहा है। जैसे ही ट्रेन टेका बीघा हाल्ट पर रुकी तो यात्रियों ने देखा कि ब्रेक बाइंडिंग के पास से धुआं निकल रहा है। घुआं देख यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई।
ट्रेन में सवार यात्री किसी बड़ी अनहोनी की आशंका से भयभीत हो उठे। यात्रियों ने इसकी जानकारी तुरंत पायलट और ट्रेन गार्ड को दिया। इसके बाद घटना की सूचना रेलवे के अधिकारियों की दी गई। रेलवे के तकनीकी दल मौके पर पहुंचा और ब्रेक बाइंडिंग को ठीक करते हुए चक्के के पास से से निकल रही धुएं को दुरुस्त करने में जुट गयी।
इस दौरान ट्रेन लगभग घंटे भर रुकी रही और दुरुस्त होने के बाद उसे आगे के लिए रवाना किया गया। इस तरह यात्रियों और रेल कर्मियों की सूझबुझ से मोकामा फास्ट मेमू पैसेंजर ट्रेन द बर्निग ट्रेन बनने से बच गयी और एक बड़ा रेल हादसा टल गया।