बड़ा रेल हादसा : एक्सप्रेस ट्रेन और मालगाड़ी की भीषण टक्कर : हादसे में अबतक पांच लोगों की मौत ; कई लोग घायल

बड़ा रेल हादसा : एक्सप्रेस ट्रेन और मालगाड़ी की भीषण टक्कर : हादसे में अबतक पांच लोगों की मौत ; कई लोग घायल

DESK : इस वक्त की बड़ी खबर पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी से आ रही है जहां एक बड़ा रेल हादसा हुआ है। दार्जलिंग में सुबह-सुबह रंगापानी स्टेशन के पास खड़ी कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन को मालगाड़ी ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी है। इस रेल हादसे में अबतक पांच लोगों के मौत की पुष्टि हो चुकी है जबकि 30 से 35 यात्री घायल बताए जाते हैं।


टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक्सप्रेस ट्रेन की कई बोगियां पटरी से उतर गईं और क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में अबतक पांच लोगों की मौत हुई है जबकि कई लोगों के घायल होने की खबर है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। बोगियों में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला जा रहा है। इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया है।


रेल अधिकारियों के मुताबिक, एक्सप्रेस ट्रेन की तीन बोगियों को ज्यादा नुकसान पहुंचा है। घायलों को बोगियों से बाहर निकाल कर अस्पताल भेजा जा रहा है। शुरुआती जांच में पता चला है कि सिग्नल में आई समस्या के कारण मालगाड़ी उसी ट्रैक पर चली गई, जिसपर कंचनजंगा एक्सप्रेस खड़ी थी। फिलहाल रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।


पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘अभी-अभी दार्जिलिंग जिले के फाँसीदेवा क्षेत्र में एक दुखद रेल दुर्घटना के बारे में जानकर स्तब्ध हूँ। हालांकि विवरण की प्रतीक्षा है, कंचनजंगा एक्सप्रेस कथित तौर पर एक मालगाड़ी से टकरा गई है। बचाव कार्य और  चिकित्सा सहायता के लिए डीएम, एसपी, डॉक्टर, एम्बुलेंस और आपदा टीमों को घटनास्थल पर भेजा गया है। युद्धस्तर पर कार्रवाई चल रही है।


रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी रेल हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने एक्स पर लिखा है, ‘एनएफआर क्षेत्र में बहुत ही दुखद रेल हादसा हुआ है। रेस्क्यू ऑपरेशन युद्धस्तर पर जारी है। रेलवे, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मिलकर काम कर रही हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं’।