DESK: इस वक्त की बड़ी खबर जम्मू-कश्मीर से आ रही है, जहां बीएसएफ जनावों की बस हादसे की शिकार हो गई है। बड़गाम के ब्रिल गांव के बाद बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस हादसे में बस पर सवार चार जवानों की मौत हो गई है, जबकि 28 जवान बुरी तरह से घायल हो गए हैं। हादसे के वक्त बस पर बीएसएफ के 36 जवान सवार थे।
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर स्थानीय थाने की पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। सभी घायल जवानों को इलाज के लिए नजदीक के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। हादसे में मौत के शिकार हुए जवानों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
इससे पहले मंगलवार को भी राजौरी में सेना की गाड़ी गहरी खाई में जा गिरी थी। इस हादसे में चार जवान बुरी तरह से घायल हो गए थे। आनन फानन में चारों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान एक जवान की मौत हो गई थी।