DESK: इस वक्त की बड़ी खबर पड़ोसी देश पाकिस्तान से निकलकर सामने आ रही है, जहां बलूचिस्तान में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। आतंकवादियों ने 23 लोगों को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया है। आतंकवादियों ने बस को रोककर उसपर सवार लोगों का पहचान पूछा और 23 लोगों को बस से उतार पर गोलियों की बौछार कर दी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बलूचिस्तान के मूसाखेल जिलमें आतंकवादियों ने कई बसों, ट्रकों और वैन को अपना निशाना बनाया है। गाड़ियों को रोक कर उसपर सवार लोगों का नाम और पहचान पूछने के बाद उन्हें गोली मार दी। जिसमें 23 लोगों की मौत हो घई है जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
सहायक आयुक्त नजीर काकर ने बताया है कि हथियारबंद लोगों ने मूसाखेल में एनएच को बाधित कर दिया और यात्रियों को गाड़ियों से उतार कर उन्हें गोली मारी। इसके बाद 10 गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। बलूचिस्तान के सीएम सरफराज बुगती ने बयान जारी कर इस हमले की निंदा की है और कहा है कि दोषियों को किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।