बच्चों के बीच पहुंची बॉलीवुड स्टार कटरीना कैफ, देखें फोटोज

बच्चों के बीच पहुंची बॉलीवुड स्टार कटरीना कैफ, देखें फोटोज

DHAR: एजुकेट गर्ल्स संस्था के एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए कटरीना कैफ मध्यप्रदेश के धार के मियापुर गांव पहुंची. कटरीना कैफ एजुकेट गर्ल्स संस्था की ब्रांड एंबेसेडर हैं और संस्था के काम को देखने के लिए स्कूल में वो बच्चों के बीच करीब 1 घंटे तक रहीं.

कटरीना कैफ मियापुरा गांव की गलियों में सर्वे के लिए जब घूम रही थीं तभी अचानक आयुष नाम की बच्ची को देखकर रुक गईं. पास खड़ी उसकी दादी पाराबाई से जब कटरीना ने पूछा कि बच्ची को स्कूल भेजते हो या नहीं.इस पर दादी ने कहा भेजते है. फिर कटरीना कैफ ने आयुषी के घर की दीवार पर एजुकेट गर्ल्स संस्था का लोगो बनाया. साथ ही गोद में आयुषी को लेकर उसके हाथ में ब्रश देकर लोगो बनवाया.

अपने विजिट के दौराव कटरीना बच्चों के घर जाकर उनके परिवारवालों से भी बातचीत करती दिखीं. बच्चों के साथ करीब 1 घंटे बिताने और उनके साथ मौज मस्ती करने के बाद कटरीना इंदौर के लिए रवाना हो गईं.मियापुरा गांव के प्राथमिक स्कूल में बच्चों की बीच बैठकर कटरीना कैफ बच्ची को गोद में बैठाया और आसपास बैठ बच्चों के साथ खूब मस्ती की. स्कूल के बच्चे कटरीना कैफ को देखकर खुश हो गये. कटरीना ने जब बच्चों से पूछा कि वो क्या बनना चाहते हैं. तब बच्चों ने कहा- इंजीनियर, डॉक्टर और पुलिस.बच्चों ने कटरीना कैफ के साथ खूब मस्ती की. इस दौरान कटरीना एक बच्ची का हाथ थामे नजर आईं.कटरीना कैफ गांव में घूम-घूमकर बच्चों के घर जाकर उनके परिवारवालों से भी बातचीत करती दिखीं. कटरीना कैफ के साथ फोटो क्लिक करवाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.